बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय प्रीमियर लीग (Begusarai Premier League) में सोमवार को बेगूसराय चैलेंजर और बेगूसराय नाइटराइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें इसके उपरांत बेगूसराय नाइट राइडर्स की टीम ने बेगूसराय चैलेंजर को 6 विकेट से पराजित किया।
बेगूसराय चैलेंजर के कप्तान प्रेम रंजन पाठक ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 180 रन बनाए। बेगूसराय चैलेंजर की ओर से राम विनीत ने 32 रन, कृष्णा अर्क ने 29 रन बनाए।
बेगूसराय नाइट राइडर्स की ओर से रवि ने 3 विकेट और आदित्य प्रयाग ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी बेगूसराय नाइट राइडर्स की टीम आखिरी ओवर में निर्धारित लक्ष्य को 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। बेगूसराय नाइट राइडर्स की ओर से सत्येंद्र ने शानदार 53 गेंद में 97 रनों की पारी खेली। वहीं राजा विशाल ने 46 रन बनाए।
बेगूसराय चैलेंजर की ओर से अनिकेत ने 2 विकेट और कृष्णा अर्क ने 1 विकेट प्राप्त किया। बेगूसराय नाइट राइडर्स के सत्येंद्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन मृत्युंजय कुमार वीरेश ललन लालित्य राजीव रंजन कक्कू राजीव कुमार प्रदीप ने संयुक्त रूप से दिया गया। इस मैच के मुख्य अंपायर अनिकेत मोरिया और नीतीश कुमार थे ऑनलाइन स्कोरर रामकुमार थे।
इसे भी पढ़े
Kaimur District Junior Division Cricket League में दिव्यांशु का गेंदबाजी में छक्का
Mala Sinha Gold Cup Under-15 School Cricket Tournament का शानदार आगाज
बिहार में Kho-kho मिट्टी से पहुंचा मैट पर, स्टेट टीम का लखीसराय में हुआ सेलेक्शन ट्रायल
कार्तिकेय सिंह और राकेश तिवारी बोले-गोल्डन जुबली मना रहे PDCA के कार्य स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जायेंगे