कटिहार। पमनानी ब्रदर्स के नाम से मशहूर मयंक (75 रन) और रोहित पमनानी 52 रन के शानदार एवं धर्यपूर्ण बल्लेबाजी से पिछले साल की जिला लीग चैंपियन सन्नी क्रिकेट क्लब ने ग्रुप ए के अपने चौथे मैच में अपराजय रहते हुए रंजन यादव स्मृति जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइल में स्थान पक्का किया।
कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित इस लीग के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में सन्नी के कप्तान विक्रम प्रताप ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनके फैसले को सही साबित करते हुए उनके सलामी बल्लेबाज रोहित ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि खुद कप्तान विक्रम प्रताप का ऑफ फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा और वो मात्र 6 रन बना कर पहले विकेट के रूप में पवेलियन वापस लौटे। 3 नंबर पर आये अश्वनी कुमार 35 रन बनाकर आउट हुए फिर आये मयंक ने आक्रामक 75 रन बनाए, इसमें उनका साथ बखूबी निभाया निहाल ने 45 रन बनाकर। एलाइंस के फरहाद ने 30 रन देकर 2, रिज़वान और प्रियांशु ने 1-1 विकेट लिये।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एलाइंस क्रिकेट क्लब ने 179 रन बनाए। इस तरह से सन्नी ने 66 रन से मैच जीतकर 2 अंक प्राप्त किया। फ़ारुक़ आलम ने शानदार 61, गौतम कुमार ने 24 रन, आज़ाद ने 19 रन और कप्तान भारत भूषण ने 25 रन बनाये। अमन सिंह ने 22 रन देकर 2, मयंक ने 32 रन 3 व गौतम, रोहित और रवि को 1-1 विकेट चटकाये। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का इनाम मयंक पमनानी को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया !
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव तौसीफ अखतर ने बताया के कल मैच फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी बनाम इस्लामिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा।
इसे भी पढ़ें-
अररिया क्रिकेट लीग में सात्विक के शतक से यंग मैन सुपर लीग में
पीडीसीए जूनियर लीग में रत्नेश का पंजा, जेपी सीसी जीता
भोजपुर क्रिकेट लीग में रौशन व गुलफाम के अर्धशतक
जमुई क्रिकेट लीग : सिमुलतल्ला के टाइगरों की दहाड़ से सहमा शांति देवी सीसी
मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग में एमएसडी सीसी विजयी
एसजीएफआई अंडर-17 क्रिकेट में बिहार जीता, मो कैफ की हैट्रिक
अरवल लीग में प्रभा देवी सीसी 5 विकेट से विजयी
रणजी ट्रॉफी : बिहार के खिलाफ मिजोरम की ठोस शुरुआत, प्रतीक दोहरे शतक से चूके
बेगूसराय प्रीमियर लीग में तेघड़ा टाइगर्स पर बेगूसराय चैलेंजर्स की एक विकेट से जीत
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android