पटना, 27 अप्रैल। चतुर्थ नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने जीत लिया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बारिश से बाधित रहा। फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने कहा कि बारिश के कारण मैच पूरा नहीं खेला जा सकता और अंपायर व टूर्नामेंट कमेटी ने निर्णय लिया कि वर्तमान परिस्थिति में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनिर विजेता है।
Also Read : बिंदा देवी मेमोरियल One Day Final Veteran क्रिकेट का खिताब पटना ब्लैक को
कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 24.2ओवर में सभी विकेट खोकर 166 रन बनाये। उत्कर्ष ने 33 और अरमान ने भी 33 रन की पारी खेली। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से करण कुमार और पीयूष कुमार ने 3-3 जबकि वैभव राज ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने बारिश शुरू होने के पहले तक 21 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन बना लिये थे। वैभव राज ने 63 रन की पारी खेली। शान ने 1,श्रवण ने 2, हिमांशु राज ने 1 विकेट चटकाये।
खिलाड़ियों को समाजसेवी नीरज कुमार, श्रीमती प्रतिमा देवी और राज्य कर आयुक्त शशि शेखर ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव नवीन कुमार ने किया।
Also Read
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में अरवल के दीपेश व उत्सव का जलवा
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में लखीसराय जीता
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में मधेपुरा फिर जीता
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में दरभंगा जीता
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में औरंगाबाद जीता
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY : शेखपुरा की जीत में चमके सचिन
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में पूर्वी चंपारण का विजय क्रम जारी
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में बेगूसराय जीता