पटना, 26 अप्रैल। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने चतुर्थ नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से पराजित किया।
Also Read : Sardar Patel Award Ceremony में सम्मानित होने वालों की सूची हुई जारी
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के अंतर्गत शनिवार यानी 26 अप्रैल को खेले गए मैच में टॉस बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 22.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 135 रन बनाये। आदित्य राज ने 30 रन की पारी खेली। श्रवण कुमार ने 5 और हिमांशु राज ने 4 विकेट चटकाये।
Also Read : लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट Ramanand Tiwari Memorial Cricket में जीता
जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने 11.4 ओवर में 3 विकेट पर 137 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की ओर से हिमांशु राज ने 61 और आदित्य राज ने 40 रन बनाये। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की ओर से अंकित ने 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के हिमांशु राज (61 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 22.1 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट दीपू कुमार 20,युवराज 17, आदित्य राज 30, अभिषेक यादव 19, प्रकाश राउत 14, अतिरिक्त 21, श्रवण कुमार 5/22, हिमांशु राज 4/11, सैफ अली 1/16
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर : 11.4 ओवर में 3 विकेट पर 137 रन, नीरज कुमार 20,हिमांशु राज 61,आदित्य राज 40, मोहित झा 1/39,अंकित 2/27