पटना। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने आईसेड एकेडमी को 51 रन से पराजित किया। विजेात टीम के अभिषेक (80 रन, दो विकेट) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कृष्णा पटेल और विनय कृष्णा ने यह पुरस्कार प्रदान किया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 216 रन बनाये। अभिषेक ने 4 चौक व 8 छक्का की मदद से 80 रन बनाये। विशाल ने 4 चौका व 3 छक्का की मदद से 53 रन की पारी खेली। आईसेड एकेडमी की ओर से अनिकेत ने 36 रन देकर चार विकेट चटकाये।
जवाब में आईसेड एकेडमी की टीम 24 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट हो गई। अविराज ने 38 रन बनाये।
संक्षिप्त स्कोर
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 216 रन
अभिषेक 80 रन (चार चौका, 8 छक्का), विशाल 53 रन (चार चौका, तीन छक्का), कृष 35 रन, अतिरिक्त 22 रन, अनिकेत 4/36, जीशान 2/31, गौरव 1/53, तुषार 1/35
आईसेड एकेडमी : 24 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट अविराज प्रतीक 38 रन (तीन चौका, चार छक्का), गौरव 24 रन (दो चौका, 1 छक्का), प्रिंस 25 रन (1 चौका, दो छक्का), आयुष शर्मा 13 रन (1 चौका, 1 छक्का), अतिरिक्त 25 रन, अभिषेक 2/20, मंतोष 1/19, विशाल 1/21, विकास कृष्णा 1/30, हर्ष 1/9, दीपक 2/9, रन आउट-2






- तेघड़ा में गूंजा मधेपुरा का नाम, सुब्रतो कप अंडर-17 का ताज सिर पर!
- 17 अगस्त से किकऑफ! राज कुमार महासेठ मेमोरियल पटना सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग तैयार
- बीसीए ने पूर्व रणजी क्रिकेटर राजू वाल्श को अर्पित की अपनी श्रद्धांजलि
- ओपन माइंड्स अ बिरला स्कूल के दीपक कुंवर ने योगासन में जीते दो गोल्ड
- Asian Rugby Sevens राजगीर में एशियन रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप का भव्य आगाज़
- Asia Rugby U20 Sevens Championship राजगीर में रग्बी का धमाका
- राजू वाल्श के निधन पर पीडीसीए के सचिव राजेश कुमार व उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने जताया शोक
- सुब्रतो कप अंडर-17 फुटबॉल : बेगूसराय और पूर्णिया सेमीफाइनल में