छपरा, 12 मार्च। स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में सारण जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच खेला। आज का मैच स्कूल ऑफ क्रिकेट क्लब बनाम छपरा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कूल ऑफ क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर सभी विकेट खोकर 208 रन बनाए। जिसमें हिमांशु शर्मा ने 54, आकाश सहनी ने 25,राहुल ने 23, ऋषभ राज ने 20, गुड्डू ने 20, गौरव ने 15 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी करते हुए छपरा क्रिकेट एकेडमी की तरफ से हर्षित राज ने 3, नीतीश यादव ने 2, समीर ने 1, रोहित ने 1, संदीप ने 1 विकेट लिये।
जवाब में खेलते उतरी छपरा क्रिकेट एकेडमी 25 ओवर में 8 विकेट पर 115 रन ही बना सकी। रंजन ने 63, विवेक ने 17, गुंजन ने 13 रन बनाए।
गेंदबाजी करते हुए स्कूल ऑफ क्रिकेट क्लब की तरफ से अनूप ने 2, अमित ने 1, अनीस ने 1, आरिफ ने 1, संजय ने 1 विकेट लिये। यह मैच स्कूल ऑफ क्रिकेट क्लब ने छपरा क्रिकेट एकेडमी को 93 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
कल का दूसरा सेमीफाइनल मैच रोटरी क्रिकेट क्लब बनाम दुर्गा बिहारी क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9 बजे खेला जाएगा। कल के मुख्य अतिथि रागनी कुमारी (ऑनर चित्रा पैलेस छपरा) होंगी। इस अवसर पर सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष श्रीमती इन्दु कुमारी, विभूति नारायण शर्मा, राजन प्रसाद यादव, पॉल इस्माइल, सुनील कुमार सिंह, कैशर अनवर थे। इसकी जानकारी सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने दी। मुख्य अतिथि नगर आयुक्त सुमित कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए।