छपरा। बुधवार (23 अगस्त) को सारण जिला क्रिकेट संघ का वेबसाइट की लांचिंग सारण के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम जन्नत विवाह भवन गोपेश्वर नगर छपरा में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इन्दु कुमारी अणु सिंह, संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा, सचिव रजनीश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी, खेल प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह, संजय सिंह, विभूति नारायण शर्मा, पॉल इस्माइल, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, रविंद्र प्रसाद यादव, रविंदर सिंह, राहुल राज, रंजीत कुमार सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, अनिल कुमार सिंह, विपिन सिंह, राजेश फैशन, राजेश राय, कैशर अनवर, रितिक रतन, आदित्य राज और सभी क्लब के खिलाड़ी मौजूद थे। इसकी जानकारी सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष श्रीमती इन्दु कुमारी अणु सिंह ने दी।

