छपरा। सारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव पूर्व यूनिवर्सिटी तथा सारण जिला क्रिकेट टीम के कप्तान डॉक्टर प्रीतम यादव ने एक बयान जारी कर कहा है कि आगामी 5 अगस्त को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का जो चुनाव पूर्व चुनाव आयुक्त हेमचंद्र सिरोही की देखरेख में होने जा रहा है उस चुनाव में सारण जिला क्रिकेट संघ एक वोटर के रूप में अपनी भागीदारी तथा होने वाले चुनाव में पूर्व सचिव सारण जिला क्रिकेट संघ को अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजने की अनुशंसा कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के बैठक में लेते हुए चुनाव आयुक्त को मेल कर दिया है।
क्योंकि हमारा सारण जिला क्रिकेट संघ एक ओरिजिनल बॉडी है इसके सचिव रहते हुए आदित्य वर्मा ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय से याचिका लगाकर 4 जनवरी, 2018 को मुख्य न्यायाधीश के बेंच से बिहार को दोबारा प्रथम श्रेणी का क्रिकेट खेलने का आदेश लिया था जो बिहार को राज्य विभाजन के पश्चात अपनी मान्यता नाजायज तरीके से खो दिया था तथा बिहार के बदले में बिहार से विभाजित होकर नए राज झारखंड को पूर्ण मान्यता मिल गया था जिस की लड़ाई सारण जिला क्रिकेट संघ ने अपने सचिव आदित्य प्रकाश वर्मा के द्वारा लड़ी।
जब 2022 में बिहार क्रिकेट संघ का चुनाव हुआ तो एक साजिश के तहत एक नई बॉडी बना कर हमारे वोटिंग राइट को नाजायज तरीके से छीन लिया गया था। मुझे उम्मीद है इस बार भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी बिहार सरकार के पूर्व गृह सचिव एवं चुनाव आयुक्त जिनकी देखरेख में 5 अगस्त को बिहार क्रिकेट संघ का चुनाव हो रहा है वह न्याय संगत चीजों को देखते हुए सारण जिला क्रिकेट संघ के पत्र को विचार करते हुए आदित्य प्रकाश वर्मा को सारण जिला क्रिकेट संघ का वोटर होने का अधिकार 5 अगस्त को होने वाले चुनाव में देंगे।
अगर किसी कारण से किसी राजनीतिक द्वेष के चलते मुझे सारण जिला क्रिकेट संघ को इस अधिकार से हटाया गया तो हम न्याय का सहारा लेंगे और इस चुनाव को अवैध घोषित करने के लिए माननीय पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खट खट आएंगे।



