रांची, 8 नवंबर। रांची जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे सरला देवी बिड़ला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 में हेहल किड्स और यंग मोनार्क ने जीत हासिल किया। हेहल किड्स ने क्लब ऑफ 22 याड्र्स को 69 रन और यंग मोनार्क ने आचार्यकुलम को 46 रन से पराजित किया।
इसे भी पढ़ें :रणजी ट्रॉफी प्लेट : सिक्किम ने बिहार को बड़े स्कोर से रोका
मैदान – रातू ग्राउंड
आज खेले गए मुकाबले में हेहल किड्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लब ऑफ़ 22 यार्ड्स को 69 रनों से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हेहल किड्स की टीम 26.4 ओवर में 135 रनों पर ऑल आउट हुई।
इसे भी पढ़ें :रणजी ट्रॉफी एलीट : झारखंड के कुमार कुशाग्र का शतक
टीम की ओर से आकाशदीप (25 रन) और आर्यन (25 रन) ने उपयोगी पारियां खेलीं। गेंदबाजी में सुशांत (3 विकेट) और अरव कुमार (2 विकेट) ने अच्छा प्रदर्शन किया।
इसे भी पढ़ें : देवघर जिला क्रिकेट लीग-2025 : सुपर डिवीजन में पेंथर जीता
लक्ष्य का पीछा करते हुए क्लब ऑफ़ 22 यार्ड्स की टीम 18.2 ओवर में मात्र 66 रनों पर सिमट गई।
टीम की ओर से अरव कुमार ने 27 रन बनाए। हेहल किड्स के शंशकार कुमार ने 5 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की, वहीं स्वप्निल (2 विकेट) और युवराज (2 विकेट) ने भी सहयोग दिया।
नतीजा – हेहल किड्स ने मैच 69 रनों से जीता।
मैदान – ओटीसी ग्राउंड
दूसरे मुकाबले में यंग मोनार्क ने आचार्यकुलम को 46 रनों से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग मोनार्क की टीम 23.4 ओवर में 129 रनों पर ऑल आउट हुई। टीम की ओर से धीरज ने 27 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में प्रतीक ने 4 विकेट हासिल किए।
इसे भी पढ़ें : आरडीसीए इंटर स्कूल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
लक्ष्य का पीछा करते हुए आचार्यकुलम की टीम 17.2 ओवर में 83 रनों पर सिमट गई।
टीम की ओर से पुष्पेंदु (24 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन विवेक (4 विकेट) और अभिज्ञान (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे टीम टिक नहीं सकी।
नतीजा – यंग मोनार्क ने मैच 46 रनों से जीता।