हाजीपुर,3 दिसंबर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय डॉक्टर जे पी सिन्हा स्टेडियम में चल रही राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला क्रिकेट लीग के दूसरे मैच में सराय क्रिकेट क्लब ने माही क्रिकेट क्लब को 144 रन से हराया। टॉस सराय के कप्तान ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सराय क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज प्रांगण गुप्ता (7 रन) और सिद्धार्थ (6 रन) जल्दी आउट हो गए।
अमरिंदर (12 रन) , कुमार गोविंद (16 रन) और कप्तान मुरसलीन (6 रन) भी ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाये। इसके बाद सिद्धार्थ राज ने 72 रन और अनमोल ने नाबाद 43 रन की पारी खेल कर 6 विकेट खोकर 215 रन बनाए। माही क्रिकेट क्लब की तरफ से अभिषेक ने दो विकेट, अभिनव ने दो विकेट जबकि अश्वनी और विक्की को एक-एक विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी माही क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज अश्वनी 2 रन, सम्राट 4 रन बनाकर आउट हो गए। मध्यक्रम के बल्लेबाज जितेंद्र 11 रन एवं अहमद 12 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पर कर पाए। पूरी टीम 21 ओवर में 75 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सराय की तरफ से कप्तान मुरसलीन ने चार विकेट, प्रांगण ने दो विकेट, रंजन ने एक विकेट, अमरेंद्र ने एक विकेट, चंदन ने एक विकेट, डब्लू ने एक विकेट चटकाये। सराय क्रिकेट क्लब के मुरसलीन को मैन ऑफ द मैच से सौरव कुमार ने नवाजा। सोमवार का मैच डीएनएस क्लब और रंजन क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

