पटना। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के वार्षिक खेल पंचाग के आलोक में शनिवार को प्रारंभ हुए पटना जिला सुब्रतो मुखर्जी अंडर-17 फुटबॉल (बालक) प्रतियोगिता में अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर संत माइकल हाईस्कूल दीघा की टीम फाइनल में प्रवेश कर गई।
जिला प्रशासन एवं जिला खेल पदाधिकारी पटना द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में सात टीम ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का मुकाबला शुरू होने से पूर्व इसका उद्घाटन पटना जिला के डीएसओ संजय कुमार भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व फुटबॉल कोच नंद किशोर प्रसाद एवं डीएक्स आर्मी सेंटीनल सर्विस प्राइवेट के एमडी राज शेखर ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में संत माइकल हाई स्कूल ने लीड्स एशियन स्कूल को 8 -0 से हराया। इस सेमीफाइनल में संत माइकल हाई स्कूल से छठे मिनट पर प्रत्युष,12 वें मिनट में अनविष ने, कप्तान शुभम राज ने खेल के 18वें,32 वें और 51वें मिनट में गोल दागा। तीन गोल दागने के बावजूद शुभम राज हैट्रिक नहीं बना सके 36 वें मिनट पर आशीष रौशन 47 वें मिनट पर नील और 54 वें मिनट पर विजयंत ने अपनी टीम के लिए गोल दागा।
इस प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच कल प्रात:काल नौ बजे से श्री गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल पटना सिटी और संत डोमनिक सेवियो हाईस्कूल के खेला जाएगा।जबकि फाइनल मैच कल हीं एक बजे से खेला जाएगा।
आज खेले गए अन्य मैचों के परिणाम इस प्रकार है- 1.लीड्स एशियन स्कूल ने शेम्फोड स्कूल को 4-0 से, 2.संत डोमनिक सेवियो हाई स्कूल ने ओपन माइंड बिड़ला स्कूल को 1-0 से और श्री गुरु गोविंद हाई स्कूल ने बीडी पब्लिक स्कूल को 4-0 से हराया।