पटना। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के दूरदर्शी सोच भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिह शुरू किये गए सांसद खेल महोत्सव के तहत स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में सांसद महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन मंगलवार को राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने क्रिकेट खेल व गुब्बारा उड़ाकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इस मौके पर उद्बोधन में सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मोदी सरकार ने खेल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए उनसे डायरेक्ट बात करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में आयोजित बड़े-बड़े इवेंट में पदकों का पूरा इजाफा हुआ है।
इस मौके पर बतौर विशिष्ठ अतिथि कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा मौजूद रहे। आयोजन समिति के सदस्य क्रिकेट कोच संतोष कुमार ने बताया कि लीग का उद्घाटन 30 अप्रैल को होना था पर बारिश ने इसमें खलल डाला और मैच और उद्घाटन नहीं हो सका था। ऐसे में प्रतियोगिता का सीधा सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को रेड बनाम गोल्डन और येलो बनाम ब्लू के बीच खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला गुरूवार को खेला जाएगा। इसके उपरांत पुरस्कार वितरण किया जाएगा। उद्घाटन के अवसर पर रजनी सिन्हा, सतीश गुप्ता, अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे।