पटना। ‘श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार’ अभियान के संस्थापक व पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने सोमवार को प्रख्यात ज्योतिषाचार्य सह क्रिकेट प्रशासक सुनील रोहित उर्फ मोहन जी से उनके विनोबा पथ, पोस्टलपार्क,पटना आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें श्रीमद्भगवद्गीता सप्रेम भेंट कर शुभकामना प्रेषित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान श्री मिश्र और ज्योतिषाचार्य मोहन जी के बीच क्रिकेट के साथ उनके गीता अभियान पर ज्यादा बातें हुई।
ज्योतिषाचार्य मोहन जी ने संजीव कुमार मिश्रा को कहा कि आपने घर-घर श्रीमद्भगवद्गीता को पहुंचाने का जो बीड़ा उठाया वह काफी सराहनीय है और हम आपके इस पवित्र कार्य के घोर प्रशंसक हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से संजीव कुमार मिश्र खेल जगत से लेकर अन्य क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों को निशुल्क श्रीमद्भगवद्गीता सप्रेम भेंट कर रहे हैं। इस पवित्र व अलौकिक अभियान की तारीफ बिहार समेत पूरे देश में खूब हो रही है।



- पटना जिला फुटबॉल लीग : रेनबो एफसी और जीएसी ने दर्ज की जीत
- नालंदा के क्रिकेटरों ने सीएम नीतीश व बीसीए अध्यक्ष को दी बधाई
- मोतिहारी : कनौजिया क्रिकेट एकेडमी की जीत से शुरुआत
- झारखंड राज्य शूटिंग चैंपियनशिप का रांची में शानदार आगाज
- मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास