मधुबनी। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित मधुबनी जिला ए डिवीजन लीग में डायमंड क्रिकेट क्लब और टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी ने जीत हासिल की।
मकसूदां के मैदान पर डायमंड क्रिकेट क्लब, पंडौल ने झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर को नौ विकेट से हराया। उच्च विद्यालय पंडौल के मैदान पर खेले गए मैच में टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी बनाम डायमंड क्रिकेट क्लब रेड को 133 रनों से हराया। इस मैच में टाउन क्रिकेट क्लब मधुबनी की ओर से संजय यादव और शेखर कुमार ने शतकीय पारी खेली।
लगातार घने कोहरे के कारण दोनों जगहों पर मैच देर से शुरू किया गया।
उच्च विद्यालय, पंडौल
टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी के बल्लेबाजों ने 30 ओवरों अपने 4 विकेट गंवाकर 316 रन बनाए। बल्लेबाजी में टाउन क्रिकेट क्लब की ओर से शेखर कुमार और संजय यादव के शतकीय पारी ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। संजय यादव ने 108 रन और शेखर कुमार ने 100 रनो की पारी खेली। अंकुश ने 24, और रौशन कुमार ने नाबाद 48 रन बनाए।
डायमंड क्रिकेट क्लब “रेड”, पंडौल के गेंदबाज अजित कुमार गुप्ता ने 74 रन देकर 2 विकेट और आयुष राज तथा उज्जवल राय ने एक एक विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी डायमंड क्रिकेट क्लब “रेड”, पंडौल ने 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 183 रन बनाए। सुजीत कुमार ने 40 रन, आयुष राज ने शानदार 11 रन, देवराज ने 33 रन, अजित गुप्ता ने 25 रन और अभय ने 19 रन बनाये।
टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी की ओर से अरविंद कुमार ने 28 रन देकर 3 विकेट, आदर्श सिंह ने 21 रन देकर 4 विकेट, विकास झा और आर्या चौधरी ने एक एक विकेट लिए।
इस तरह टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी 133 रनो से मैच को जीत लिया। यहां पर निर्णायक की भूमिका में जय प्रकाश झा और सुरेन्द्र नारायण सिंह थे।
मकसूदां मैदान पर
झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। फरहान और शशि शेखर की घातक गेंदबाजी के आगे झंझारपुर की बल्लेबाजी ध्वस्त हो गयी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए झंझारपुर क्रिकेट क्लब ने 16 ओवर खेलते हुए 10 विकेट गंवाकर मात्र 59 रन बनाए। प्रिंस कुमार 10 रन और अतिरिक्त 28 रनो का योगदान रहा।
डायमंड क्रिकेट क्लब, पंडौल के गेंदबाज मो फरहान ने 13 रन देकर 5 विकेट और शशि शेखर ने 22 रन देकर 4 तथा मो दिलशाद ने 8 रन देकर 1 विकेट, घनश्याम गोयत 3 रन देकर 2 विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी डायमंड क्रिकेट क्लब, पंडौल की टीम 11 ओवर में 1 विकेट खोकर 62 रन बनाए। डायमंड क्रिकेट क्लब की ओर से राहुल राज ने नाबाद 28 रन, राकेश कुमार झा ने 17 रन का योगदान दिया।
झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर की ओर से गेंदबाज मो आदित्य राज ने गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर 1 विकेट लिए।
डायमंड क्रिकेट क्लब, पंडौल ने 9 विकेट से मैच को जीत लिया। यहां पर निर्णायक की भूमिका मे बेचन चौपाल और रविन्द्र कुमार सिंह थे।
कल का मैच उच्च विद्यालय मैदान पर जानकी क्रिकेट क्लब, जयनगर और फ़्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव के बीच तथा मकसूदां मैदान पर झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर और टाउन क्रिकेट क्लब “रेड”, मधुबनी के बीच होगा। सभी मैचों के लाइव स्कोरिंग मधुबनीडीसीए डॉट कॉम पे जा के रोज देखा जा सकता है।