17 C
Patna
Friday, November 22, 2024

समस्तीपुर के चम्था गांव का बेटा संदीप खेलेगा Pro Kabbadi League

पटना, 10 अक्टूबर। बिहार के समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर के चम्था गांव के रहने वाले एक ऑटो चालक का बेटा संदीप प्रो कबड्डी लीग में पटना पायरेट्स की ओर से खेलता हुआ नजर आयेगा। प्रो कबड्डी लीग सीजन-10 के लिए चल रही बोली में पटना पायरेट्स ने नौ लाख रुपए में अपनी टीम के साथ संदीप को जोड़ा है।

रेडर की भूमिका निभाते हैं संदीप

अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले संदीप टीम में रेडर की भूमिका निभाते हैं। अपने खेल को बारीकी देने के उद्देश्य से संदीप ने अपने जिले से निकलकर पाटलिपुत्रा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में चलने वाली एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

अबतक रहा है शानदार प्रदर्शन

वर्तमान में वे मदुरई में चल रहे युवा कबड्डी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं। संदीप की उपलब्धियों पर नजर डाले तो वह जूनियर नेशनल चैंपियनशिप, जूनियर फेडरेशन कप के अलावा लगातार तीन सालों से वे युवा कबड्डी सीरीज में बिहार का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। बता दें कि युवा कबड्डी में अंडर-22 के प्लेयर्स को खेलने का मौका मिलता है।

इन्होंने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

एनआईएस कबड्डी कोच अभिनव व भवेश की देखरेख में कबड्डी का प्रशिक्षण लेने वाले संदीप के चयन पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह (पूर्व मुख्य सचिव), उपाध्यक्ष रामाकांत प्रसाद, संयुक्त सचिव अवधेश कुमार सिंह, दोहा एशियाड के स्वर्ण विजेता राजीव कुमार सिंह, चांदनी कुमारी, बिहार ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी, सचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद, बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण, निदेशक सह सचिव पंकज राज ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights