सोनपुर, 26 अप्रैल। मोहम्मद आलम (110 रन) के शानदार शतक व अशफान खान (46 रन) व सत्यम कुमार (46 रन) की बेहतरीन बैटिंग के दम पर समस्तीपुर ने बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में सहरसा पर 76 रन की जीत दर्ज की।
स्थानीय रेलवे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस समस्तीपुर ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 316 रन बनाये। मोहम्मद आलम ने 117 गेंद में 17 चौका व 1 छक्का की मदद से 110 रन बनाये। इसके अलावा अशफान खान ने 46, सत्यम कुमार ने 46 रन की पारी खेली।
सहरसा की ओर से मोहम्मद जफर इमाम ने 2 और पुस्कर कुमार झा ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में सहरसा की टीम निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 240 रन ही बना सकी। सहरसा की ओर से सूरज यादव ने 93 रन की साहसिक पारी खेली। इसके अलावा प्रिंस कुमार ने 27, अनिकेत कुमार ने 22, साहिल राज ने 18, सागर कुमार ने नाबाद 19 और जफर इमाम ने नाबाद 28 रन बनाये।
सुमन कुमार ने 2, अभिनव कुमार ने 2 और मदन कुमार ने 2 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
समस्तीपुर : 50 ओवर में 8 विकेट पर 316 रन, मोहम्मद आलम 110 रन, आदर्श पराशर 12, अशफान खान 46, सत्यम कुमार 46, राहुल 27, हरप्रीत सिंह 17, अभिनव कुमार नाबाद 16, अतिरिक्त 33, अनंत मिश्रा 1/49, मोहम्मद जफर इमाम 2/38, सचिन कुमार 1/46, पुस्कर कुमार झा 2/57, साहिल राज 1/46
सहरसा : 50 ओवर में सात विकेट पर 240 रन, सूरज यादव 93, प्रिंस कुमार 27, अनिकेत कुमार 22, साहिल राज 18, सागर कुमार नाबाद 19, जफर इमाम नाबाद 28, अतिरिक्त 20, राहुल 1/32, सुमन कुमार 2/33, अभिनव कुमार 2/29, मदन कुमार 2/39