मधुबनी। मधुबनी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अखिलेश शरण सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच समस्तीपुर ने कटिहार को हराया।
मैच का उद्घाटन संयुक्त रूप से मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रमन सिंह, सचिव रवि रंजन, वरिष्ठ क्रिकेटर मुराद खान एवं दिलीप सिंह के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
टॉस समस्तीपुर में जीता और कटिहार को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कटिहार ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रन बनाएं। कुमार करण ने 44 रन एवं कप्तान मयंक ने शानदार 50 रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।

समस्तीपुर की तरफ से नवनीत ने 3 विकेट प्राप्त किये जबकि मंजय को 2 विकेट मिला। अंकित राजन और राजीव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
जवाब में खेलने उतरी समस्तीपुर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। समस्तीपुर की तरफ से मोहसिन खान ने शानदार 73 रनों की पारी खेली जबकि राम सुरेश ने 40 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। कटिहार की तरफ आर्यन को एक विकेट प्राप्त हुए। आज मैच के मैन ऑफ द मैच जैका रेस्टोरेंट के ऑनर प्रदीप यादव एवं समाजसेवी उनका सिंह के द्वारा मोहसिन खान को दिया गया।

आज के मैच में अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद मनीष सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक उमेश सिंह, संयुक्त सचिव अभिषेक रंजन, उपाध्यक्ष संतोष झा, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन कीर्ति रंजन और संयोजक विकास सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष इंद्र भूषण दास और शिव कुमार महतो एवं सरवन झा उपस्थित थे। आज के मैच का अंपायर मनोज सिंह गोपाल सिंह थे। तीसरे अंपायर विनय झा थे। कल का मैच समस्तीपुर बनाम मुजफ्फरपुर के बीच सुबह 7:00 बजे से खेला जाएगा।

