पटना, 29 नवंबर। झारखंड और बिहार की ओर सीनियर क्रिकेट चुके समर कादरी को आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने अपने स्काउट सदस्य में शामिल किया है और आज कल समर कादरी विजय हजारे ट्रॉफी के अंतर्गत अहमदाबाद में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान मौजूद हैं। बुधवार को बिहार और कर्नाटक के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान समर कादरी मौजूद थे। मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के दौरान समर कादरी रांची में मौजूद थे। समर कादरी ने कहा कि हमारा क्रिकेट कैरियर जारी है।
समर कादरी राजस्थान रॉयल्स टीम के प्रैक्टिस गेंदबाज के रूप में पिछले कई सालों से जुड़े रहे हैं।
समर कादरी ने कुल 45 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और कुल 157 विकेट चटकाये हैं। 18 लिस्ट ए मैच में 19 और 17 टी20 मैचों में 14 विकेट हैं।
समर कादरी की इस उपलब्धि पर क्रिकेटरों ने बधाई और शुभकामना दी है।