सुरेन्द्र नारायण सिंह
मधुबनी, 29 नवंबर। पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल की टीम उत्कल विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल टीम को हराकर ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई कर गई है।
पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सम्बलपुर विश्वविद्यालय सम्बलपुर में 25 नवम्बर 2023 से 1 दिसम्बर 2023 तक आयोजित की गई है जिसमें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला फुटबॉल टीम ने भी भाग लिया है।इस प्रतियोगिता में वुद्धवार को क्वालीफाइंग राउंड में मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की महिला फुटबॉल टीम ने उत्कल विश्वविद्यालय, उड़ीसा की महिला फुटबॉल टीम को ट्राई बेकर के अंतर्गत 5 – 4 से मात देकर सम्बलपुर विश्वविद्यालय के मैदान में अपनी जीत का परचम लहराया।इस जीत के साथ ही ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की महिला फुटबॉल की टीम ने ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई कर गई है।
इस शानदार सफलता के लिए कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं वित्त पदाधिकारी ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दिया है।
विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी अजय नाथ झा ने ऐतिहासिक जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की महिला फुटबॉल टीम 16 वर्षों के बाद पुनः शानदार इतिहास रचने में कामयाब हुई है। उन्होनें इस सफलता के लिए विश्वविद्यालय खेल विभाग के स्पोर्ट्स टेक्निकल मनीष राज जो नेशनल लेबल के फुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं का सराहनीय योगदान के लिए दिल से सराहा है।
उन्होंने महिला फुटबॉल टीम के टीम मैनेजर अर्चना कुमारी, कोच, असिस्टेंट कोच और खेल विभाग के सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दिया है।
उप खेल पदाधिकारी अमित कुमार झा ने भी हर्ष व्यक्त किया है। स्पोर्ट्स टेक्निकल मनीष राज ने भी शुभकामनाएं और बधाई दिया है।