पटना, 5 जनवरी। सोसाइटी स्पोर्ट्स क्लब, हनुमान नगर के तत्वावधान में स्थानीय एलआईजी ब्लॉक संख्या 10 में अस्थाई बैडमिंटन हॉल में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट के यूथ वर्ग का खिताब सक्षम और रोहित की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नाम किया। अजय–पार्थ की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही। इस सफल आयोजन का संचालन ज्योति चक्रवर्ती द्वारा किया गया, जिसमें खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह देखने लायक रहा।
फाइनल मुकाबले में सक्षम और रोहित ने बेहतरीन तालमेल और आक्रामक खेल के दम पर शुभम और निहार को 21–18, 21–8 से हराकर खिताब अपने नाम किया। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में अजय और पार्थ की जोड़ी ने नीतीश और सूरज की जोड़ी को हराकर जीत दर्ज की।
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सक्षम और रोहित की जोड़ी ने अजय और पार्थ की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 21–15, 18–21 और 21–17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में शुभम और निहार की जोड़ी ने दमदार खेल दिखाते हुए नीतीश और सूरज की जोड़ी को सीधे सेटों में 21–8, 21–15 से पराजित कर फाइनल का टिकट कटाया।
आज के मैचों में अंपायर की जिम्मेदारी कुमार गौरव और राजू कुमार ने निभाई, जबकि स्कोरर की भूमिका गुलशन कुमार ने निभाई।
पुरस्कार वितरण के दौरान विजेता टीम सक्षम और रोहित को ट्रॉफी के साथ रुपए 8001 नकद, उपविजेता शुभम और निहार को ट्रॉफी के साथ रुपए 4001 नकद तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली अजय–पार्थ की जोड़ी को रुपए 2001 नकद पुरस्कार अविनाश कुमार द्वारा प्रदान किया गया। सभी टीमों का स्वागत भी ज्योति चक्रवर्ती द्वारा किया गया।
इस आयोजन में राजीव रंजन, राकेश कुमार, सुधीर कुमार, अविनाश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।