रामगढ़। स्थानीय छावनी फुटबॉल मैदान रामगढ़ में चल रही आईजे मेहरा मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग 2022-23 के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में साइन क्रिकेट एकेडमी ने ब्राइट क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से पराजित किया।
साइन क्रिकेट एकेडमी टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। ब्राइट क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 बनाये। ब्राइट के सुजल कुमार ने 36 रन, अंकित हृदय ने 30 रन, अनिल मुंडा ने 26 रन बनाये। साइन क्रिकेट एकेडमी के आशीष कुमार चौबे ने 8 ओवर 33 रन 3 विकेट, अनुभव सिंह ने 8 ओवर 19 रन 3 विकेट चटकाये।
साइन क्रिकेट एकेडमी ने 27.4 ओवर में 149 रन 6 विकेट खोकर बनाया। आशीष कुमार चौबे 35 रन, रंजय कुमार एवं सुमन 27-27 रन आकाश कुमार 13 रन बनाये। ब्राइट क्रिकेट क्लब की ओर से सुभोजित सरकार ने 8 ओवर 19 रन 4 विकेट, सुजल ने 1 विकेट चटकाये। आशीष कुमार चौबे को मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।