भभुआ, 28 फरवरी। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अमरेंद्र पान्डेय ‘टप्पू’ स्मृति कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में साई भारती क्रिकेट क्लब और भारती क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।
अमित सिंह”जोगी” स्टेडियम मोहनियां में बुधवार को सांई भारती क्रिकेट क्लब एवं स्टार क्रिकेट क्लब देवहलिया के बीच खेला गया टास जीत कर पहले बैटिंग करते हुए सांईभारती ने 27.3 ओवर में 151 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसमें महेश बिंद ने 53 रन पीयूष तिवारी ने 29 रनों की पारी खेली। स्टार सीसी की ओर से अमन पाल और कृष्ण प्रताप ने 3-3 विकेट और विराज ने 2 विकेट लिए। जवाब में 152 रन का लक्ष्य लेकर उतरी स्टार सीसी 23 ओवर में 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई स्टार सीसी की ओर से हिमांश ने 23 रनों की पारियां खेली।
गेंदबाजी में राज तिवारी ने 3 विशाल 2 करण कुमार एवं शाहनवाज अंसारी ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार महेश बिंद को प्रदान किया गया।
इसी क्रम एम.पी.कॉलेज मैदान पर भारती क्रिकेट क्लब जूनियर एवं रॉयल क्रिकेट क्लब जुनियर रामगढ़ के बीच मैच खेला गया। बीएससीसी ने टॉस जीतकर अभिषेक यादव के 83 रनों के पारी की बदौलत 197 रनों का लक्ष्य रखा वहीं वंश ने 23 रन की पारी खेली। रॉयल की ओर से भोलू पांडे ने शानदार 4 विकेट हासिल किए। रॉयल सीसी लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 ओवर में 161 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें आशिक शेख ने 54 रनों की पारी खेली और अजीत कुमार ने 19 रन बनाए। गेंदबाजी में विशाल शर्मा एवं नमन प्रकाश ने 3-3 विकेट लिया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिषेक यादव को प्रदान किया गया।
अमीत सिंह जोगी स्टेडियम में जिले के पुर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी और पुर्व खिलाड़ी सह वैन्यू ईंचार्ज श्याम सुंदर जायसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया वहीं दुसरी तरफ एम.पी.कॉलेज मैदान पर जिला के संयुक्त सचिव प्रशांत कुमार सिंह और पुर्व खिलाड़ी सह वैन्यू ईंचार्ज अरुण चौबे ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।