कटिहार, 28 फरवरी। शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रही कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने बारसोई क्रिकेट एकेडमी को 115 रन से हरा कर दो अंक हासिल किया।
राइजिंग स्टार क्लब की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 246 रन बना कर ऑल आउट हो गई। राकेश ठाकुर ने 58 रन और रोहित राज ने 41 रन बनाए। गेंदबाजी में बारसोई क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सरफराज अशरफ ने 4 विकेट और रंजित यादव ने 3 विकेट लिए।
247 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारसोई क्रिकेट एकेडमी की टीम 25.2 ओवर में मात्र 131 रनों पर ऑल आउट हो गई। प्रियांश कुमार ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से अमित कुमार ने 3 विकेट प्रियेश कुमार ने 3 विकेट लिये। राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम 115 रनों से मैच जीत कर 2 अंक हासिल किए।
मैच में निर्णायक की भूमिका में दीपक जायसवाल और सर्वेश कुमार रहे जबकि स्कोरर रहे आदित्य सिंह। कल का मैच सन्नी क्रिकेट एकेडमी बनाम राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा जिसकी जानकारी कटिहार जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री सुजीत कुमार सिंह ने दी।