फरकिया T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एलसीए खगड़िया बनाम सहरसा की बीच खेला गया। आज का मैच का उद्घाटन जाने माने समाजसेवी डॉक्टर विवेका नंद ने किया।
सहरसा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कुल 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाये। आफताब आलम ने 24 गेंद में 50 रन का योगदान दिया और इसके अलावा अमरदीप ने भी 31 गेंद में 40 रन बनाया।
वही खगड़िया की और से गेंदबाजी करते हुए राहुल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए इसके अलावा गुड्डू और कुणाल ने 2-2 विकेट लिए और अभिजीत आनंद और कुणाल ने भी 1-1 विकेट लिए।
इसके जवाब में खेलने उतरी खगड़िया की टीम ने शानदार शुरुआत की मगर पावर प्ले के बाद सभी बल्लेबाज आया राम गया राम की तरह आते और जाते रहे।
खगड़िया की और से हर्षित आनंद ने 39 गेंद पर 50 रन का महत्वपूर्ण पारी खेली इसके अलावा अकरम खान ने 15 गेंद पर 22 रन का योगदान दिया। खगड़िया की पूरी टीम 19.5 ओवर में 133 रन बनाकर सभी विकेट खो दिए।
सहरसा की और से अमित कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिये। इसके अलावा अतीस ने 3 विकेट और किशोर कुणाल ने 2 और नित्यान 1 और राहुल कुमार ने 1 विकेट लिए। इस तरह से सहरसा की टीम ने इस मैच को 27 रन से जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच का अवार्ड सहरसा के अमित कुमार को खगड़िया के जाने माने समाज सेवी डॉक्टर विवेकानंद के द्वारा दिया गया। आज के मैच के मुख्य निर्णायक राजीव कमल मिश्रा और मनोहर कुमार थे।