सुरेन्द्र नारायण सिंह
सहरसा, 22 जनवरी। सहरसा जिला रणधीर वर्मा क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में टाउन क्रिकेट क्लब की टीम ने क्लब ऑफ इलेवन स्टार क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराया।
पटेल मैदान में चल रही लीग प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए मैच में टाऊन क्रिकेट क्लब की टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया।
क्लब ऑफ इलेवन स्टार क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 29.1 ओवर में 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आशीष कुमार ने 35 रन, मितुल कुमार ने 12 रन बनाया।
टाऊन क्रिकेट क्लब टीम के गेंदबाज साहिल ने 3 विकेट, फैजान व जयकान्त ने 2- 2 विकेट , मुहम्मद साहिल ने 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए टाऊन क्रिकेट क्लब की टीम ने 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत के लिए 113 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया।मुहम्मद आफताब ने नावाद 58 रन, मुहम्मद साहिल ने 24 रन, आकाश भारद्वाज ने 14 रन बनाया।
क्लब ऑफ इलेवन स्टार क्रिकेट टीम के गेंदबाज मितुल कुमार व श्रवण कुमार ने 1 – 1विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टाऊन क्रिकेट क्लब टीम के कप्तान मुहम्मद आफताब को दिया गया।
मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व नीतीश कुमार, स्कोरर सागर कुमार व उज्ज्वल कुमार थे।
संयोजक बादल कुमार ने बताया कि आज मैच के सफल संचालन में अंकित कुमार, दर्श कुमार, रौशन कुमार, बिट्टू कुमार, अभिषेक कुमार, अमर ज्योति, आयुष कुमार का सराहनीय योगदान रहा है।