भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने शनिवार को बेंगलुरु के श्रीकांतिरावा स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में लेबनान को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में अब मंगलवार को भारत का सामना कुवैत से होगा।
निर्धारित समय तक भारत और लेबनान की टीमें गोलरहित थी और फिर मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में चला गया। पेनल्टी शूटआउट में भारत की ओर से चार और लेबनान की ओर से दो ही गोल हो पाए। दोनों टीमों ने इससे पहले ग्रुप चरण में गोल रहित ड्रा खेला था। वहीं भारत ने इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में लेबनान को 2-0 से हराकर खिताब जीता था।
Woo-hoo..
— Trupti Murgunde (@TMurgunde) July 1, 2023
Sensational ,
Thriller,
Nerve biting ,
match #BlueTigers pull there way through a penalty shootout 4-2 against 🇱🇧 to make it to finals ⚽️ 🥅 💃 #SAFFChampionship2023
Go for the 🏆. come on 🇮🇳 #SunilChhetri #TeamIndia
@BluePilgrims @IndianFootball @Media_SAI pic.twitter.com/7AmDojqN0G
पेनाल्टी शूटआउट में लेबनान अपने चौथे प्रयास में गोल करने से चूक गया। भारत के लिए पहला गोल सुनील छेत्री ने किया और गुरप्रीत सिंह संधू ने पहला गोल सेव किया। इसके बाद अनवर अली, उदंता सिंह ने एक-एक गोल कर भारत की बढ़त को कायम रखा। इसके बाद फिर नाओरेम सिंह ने भारत के लिए चौथा गोल कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।


