पटना। राजधानी पटना से सटे खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में चलने वाली क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के इंटरनल मैच मे सचिन ने शानदार नाबाद 102 रन की पारी खेली और अपनी टीम सीएपी औरेंज को सात विकेट से जीत दिलाई।
टॉस सीएपी ब्लू ने जीता और पहले बैटिंग करते 24.3 ओवर में 147 सभी विकेट खोकर बनाये। सीएपी ब्लू की ओर से वेदांत चौबे ने 24, अभि ने 53,प्रकाश कुमार ने 12, राहुल मिश्रा ने 14 रन बनाये। अतिरिक्त से 13 रन बने।
सीएपी औरेंज की ओर से पीयूष कमल ने 27 रन देकर 4, रिजू रंजन ने 46 रन देकर 3, रोहित रंजन ने 19 रन देकर 1 और शशिकेष सिंह ने 41 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में सीएपी औरेंज की टीम 20.3 ओवर में 3 विकेट पर 150 रन बना कर मैच जीत लिया। सचिन ने 80 गेंद में 13 चौका व 5 छक्का की मदद से नाबाद 102 रन की पारी खेली। विजय कुमार ने 14 और जिराल ने 11 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 23 रन बनाये। सीएपी ब्लू की ओर से प्रशांत कुमार सिंह ने 29 रन देकर 1,राहुल मिश्रा ने 10 रन देकर 1,प्रकाश ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये।






- बिहार राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता : सारण और पटना बना चैंपियन

- 9वीं तारा देवी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में खगड़िया बना चैंपियन

- पूर्णिया में अंतर प्रमंडल विद्यालय बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू

- रांची में 24 नवंबर को होगा अस्मिता लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

- झारखंड राज्य सब जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता संपन्न

- अंतर प्रमंडल विद्यालय अंडर-14 बालक फुटबॉल : भागलपुर, मुंगेर, दरभंगा, पूर्णिया और कोसी जीते

- झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप : 21 स्वर्ण पदक के साथ रांची ओवरऑल चैंपियन

- राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 18 नवंबर से
