नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारतीय चुनाव आयोग ने एक नई जिम्मेदारी सौंपी है। चुनाव आयोग ने सचिन तेंदुलकर को अपना नेशनल आईकन बनाया है। दरअसल, देश में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है।
इस फैसले के कारण सचिन तेंदुलकर को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है ताकि लोकतंत्र के महापर्व में युवा वर्ग हिस्सा ले। देखा जाए तो सचिन तेंदुलकर को युवा अपना आदर्श मानते हैं। उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। बता दें कि पिछले साल चुनाव आयोग ने बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी को ‘नेशनल आइकॉन’ के रूप में मान्यता दी थी।
इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धौनी, एक्टर आमिर खान और बॉक्सर मैरी कॉम जैसे दिग्गज चुनाव आयोग के नेशनल आइकॉन थे। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय चुनाव आयोग पूरे जोर शोर से जुटा हुआ है।
बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय चुनाव आयोग पूरे जोर शोर से जुटा हुआ है। चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा रिझाने और उनको प्रोत्साहित करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/08/image-1.png)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/08/image.png)