नई दिल्ली। ‘क्रिकेट के भगवान’ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जिस होटल कर्मचारी को ढूंढ रहे थे वो मिल गया है। चेन्नई के ताज कोरोमंडल होटल ने अपने कर्मचारी गुरुप्रसाद जिन्हें ढूंढने के लिए सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से मदद मांगी थी। सचिन ने 2001 में गुरुप्रसाद की सलाह पर अपना खेल बदला था। गुरुप्रसाद को फ्रांस में रहने वाले उनके भतीजे ने कॉल कर बताया कि सचिन ने उनके लिए ट्वीट किया है।
स्पोर्टस्टार ने गुरुप्रसाद के हवाले से लिखा है, ‘मैं ट्वीटर पर नहीं हूं। मेरे भतीजे ने यह ट्वीटर पर देखा और तुरंत पहचान लिया कि यह मैं हूं क्योंकि मैंने उससे यह बात साझा की थी।’ मास्टर ब्लास्टर जिन दिनों क्रिकेट खेलते थे तब वह एक टेस्ट मैच के लिए चेन्नई में थे।
सचिन को यहां के ताज कोरोमंडल होटल में मिला था और उसने तेंदुलकर को उनके एलबो गार्ड से जुड़ी अहम सलाह दी थी। सचिन ने उसकी सलाह पर अपना एल्बो गार्ड रिडिजाइन किया था और सचिन ने माना है कि गुरुप्रसाद की यह सलाह उनके बहुत का आई थी। गुरुप्रसाद के मुताबिक सचिन से उसकी मुलाकात होटल के कमरे में नहीं, बल्कि लिफ्ट के बाहर हुई थी।
उन्होंने बताया 2001 में वह ताज कोरोमंडल होटल में सिक्युरिटी गार्ड था। मैंने उन्हें (सचिन) लिफ्ट के पास देखा तो उनका ऑटोग्राफ लेने आया। लेकिन मेरे पास पेपर नहीं था। तो मैंने सिक्युरिटी लॉगबुक में उनका ऑटोग्राफ लिया। उसी दौरान मैंने तेंदुलकर से पूछा कि क्या आपसे क्रिकेट के बारे में बात कर सकता हूं।
A chance encounter can be memorable!
I had met a staffer at Taj Coromandel, Chennai during a Test series with whom I had a discussion about my elbow guard, after which I redesigned it.
I wonder where he is now & wish to catch up with him.Hey netizens, can you help me find him? pic.twitter.com/BhRanrN5cm
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 14, 2019
उन्होंने कहा, हां, क्यों नहीं। मैंने उन्हें बताया कि जब आप तेज गेंदबाजों का सामना करते हैं, तो एक निश्चित पॉइंट पर आपका बल्ला नीचे आता है, लेकिन एल्बो गार्ड की वजह से टाइमिंग गलत हो जाती है। सचिन ने मुझसे पूछा आपको यह बात कैसे पता चली तो मैंने कहा आपको टेलीविजन पर देखता हूं और मुझे लगता है कि गार्ड आपकी मूवमेंट को प्रभावित कर रहा है।