पटना। वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर क्रिकेट का ककहरा सीखकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने वाले सैयद सबा करीम अपने पुराने मैदान पर पहुंचकर होनहार क्रिकेटरों से समर्पण भाव से खेलने की नसीहत दी। सबा ने अपने क्रिकेट की पहली पाठशाला वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी को हर तरह से मजबूत बनाने में सहयोग करने का वादा किया। सबा करीम को देखने के लिए प्रशिक्षु उतावले दिखे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी चीकू ने अपने गुरु अधिकारी मदन मोहन प्रसाद के साथ मैदान पर आये। प्रशिक्षुओं ने ताली बजाकर अभिनंदन किया। एकेडमी के वर्तमान कोच संतोष कुमार चैपल ने पुष्पगुच्छ देकर पूर्व भारतीय विकेटकीपर का स्वागत किया। सबा ने अपने गुरु के आदेश पर बच्चों की डिमांड पर बल्लेबाजी में हाथ दिखाये। उन्होंने अपने पुराने दिनों की बातें सुनायीं। इस मौके पर क्रिकेटर संजय कुमार मंटू, अजय कुमार, महफूज, राजेन्द्र यादव के अलावे कई खेलप्रेमी उपस्थित थे।