नई दिल्ली। लगातार तीन टूर्नामेंट में मिली हार के बाद विराट कोहली की कप्तानी पर सवालिया निशान लगने लगा है। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व विकेट कीपर सबा करीम ने कोहली की कप्तानी को लेकर बड़ी बात कह दी है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल, वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है।
एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए सबा करीम ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कोहली के हाथों टीम की कमान होगी या नहीं ये आगामी दिनों में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद किया जा सकता है। उनके करियर के लिए टी20 वर्ल्ड कप बेहद अहम है। अगर इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीत लेती है तो कोहली को राहत मिल सकती है, लेकिन अगर टीम हार गई तो कोहली का टीम का कप्तान बने रहना मुश्किल हो जाएगा।
बता दें टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन भारत की बजाए अब यूएई-ओमान में होगा। कोरोना महामारी के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में नहीं हो रहा है, मंगलवार को आईसीसी ने इसका ऐलान किया। टूर्नामेंट के पहले दौर में 8 क्वालीफाइंग टीमें आपस में भिड़ेंगी जिनके मुकाबले ओमान में होंगे। इसके बाद चार टीमें सुपर 12 में जगह बनाएंगी।