पटना। राजधानी के राजीव नगर रोड नंबर-23 (वीणा विद्या निकेतन जेके इंटरनेशनल स्कूल राजीव नगर के प्रांगण) में नवनिर्मित जेके एकेडमी के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सह बीसीसीआई के पूर्व एडमिनिस्ट्रेटिव इंचार्ज सैयद सबा करीम का पटना एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया। पटना एयरपोर्ट पर बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर जेके क्रिकेट एकेडमी के सुदय कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
गौरतलब है कि जेके क्रिकेट एकेडमी के पटना ब्रांच का शनिवार को संध्या चार बजे उदघाटन सबा करीम के हाथों होना है। इस मौके पर बिहार के कई हस्तियों को सम्मानित किया जायेगा।
जेके क्रिकेट एकेडमी में आउटडोर के साथ-साथ इंडोर प्रैक्टिस की सुविधा उपलब्ध है। इंडोर स्टेडियम में चार प्रैक्टिस विकेट है। यहां पर चार बॉलिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध है। इस बॉलिंग मशीन से अलग-अलग मापदंड से बल्लेबाजों को बैटिंग करने में मदद होगी। आउटडोर स्टेडियम में सीमेंटेड और टर्फ प्रैक्टिस विकेट है। जिम की सुविधा भी उपलब्ध है।
जेके क्रिकेट एकेडमी के कोच राज्य के जाने-माने खिलाड़ी देवकी नंदन दास, आशीष घोषाल, उदय कुमार, संजीव कुमार सिन्हा होंगे इनके अलावा राज्य के जाने-माने क्रिकेटर समय-समय पर वहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लड़के और लड़कियों को अपना सुझाव तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे।
प्रैक्टिस सुबह 6:00 बजे से रात के 12:00 बजे तक चलेगा। क्रिकेट एकेडमी में बच्चों के लिए स्वीमिंग पूल के साथ तमाम सुविधाएं की व्यवस्था की गई है जो आधुनिक क्रिकेट में बच्चों को जरूरत है। जेके के जितेंद्र सिंह ने बताया कि आने वाले समय में बिहार के क्रिकेटर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर लहारेंगे।
पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर जेके क्रिकेट एकेडमी अपना एक इंटरनेशनल स्टेडियम भी बनाने जा रही है। इस स्टेडियम में तीन ग्राउंड होंगे। इसके साथ-साथ शॉपिंग स्पोर्ट्स मॉल होगा जहां पर खिलाड़ियों को छोटे से लेकर बड़े सामान मिलेंगे। इस मॉल ब्रांडेड से लेकर लोकल लेवल के सामान उचित दाम पर उपलब्ध होंगे। यहां पर खिलाड़ियों की रहने खाने की समुचित व्यवस्था होगी। ट्रांसपोर्ट की सुविधा होगी ताकि विभिन्न क्षेत्रों से खिलाड़ी वअपने सपने को पूरा कर सकें।