पटना। राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर हाल में कल से ग्रामीण कबड्डद्दी लीग (जोशीला पंगा) प्रारंभ होगा। यह जानकारी बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने दी। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय लीग का उद्घाटन शाम पांच बजे बिहार सरकार के पूर्व मुख्य सचिव एवं वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री के मुख्य परामर्शी अंजनी कुमार सिंह करेंगे। उन्होंने कहा कि इस लीग में राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित जोनल कबड्डी लीग के विजेता क्रमश: पटना, बेगूसराय, मधेपुरा, सारण, सीतामढ़ी, गया, भोजपुर और खगडिय़ा की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
लीग कमिश्नर राजीव चौधरी ने कहा कि बिहार राज्य कबड्डी संघ के तकनीकी सहयोग से आयोजित होने जा रही इस लीग में भाग ले रही टीमों को दो पूल में विभक्त किया जायेगा। लीग कम नाक आउट पद्धति में आयोजित इस लीग में प्रत्येक पूल में शीर्ष पर रहनेवाली दो टीमों को सेमीफाइनल में प्रवेश दिया जायेगा।
लीग के सभी मैच इंडोर हाल में सिंथेटिक कोर्ट पर खेले जायेंगे। सभी खिलाडिय़ों को भोजन व आवासन की व्यवस्था खेल परिसर के छात्रावास में की गयी है। चौधरी ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को बड़ा प्लेटफार्म देने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है। लीग के विजेता को 31 हजार रुपये एवं उपविजेता को 21 हजार रुपये की पुरस्कार राशि के साथ ट्राफी व प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। लीग की सफलता के लिए सभी प्रकार की तैयारी कर ली गयी है।