मोतिहारी। शहर के गांधी मैदान में चल रही रग्बी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन पूर्वी चंपारण जिला के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक किया।
बिहार के कोने कोने से आए रग्बी खेल के उत्कृष्ट खिलाड़ी महिला एवं पुरुष का प्रशिक्षण जिला प्रशासन , मोतिहारी एवं नवयुवक पुस्तकालय , मोतिहारी के सहयोग से लगाया गया था। इस समापन सत्र के अवसर पर प्रशिक्षित महिला एवं पुरुष रग्बी खिलाड़ियों के द्वारा एक मैच का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सभी प्लेयर को जर्सी देकर मैच आरंभ किया एवं मैच के उपरांत उन्होंने सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सफलता पाने के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
भारतीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए इस प्रशिक्षण शिविर में नालंदा की श्वेता शाही भी शामिल थी जो लगातार छह बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 सिल्वर और दो ब्राउन जीत चुकी है। उनके साथ ही कविता कुमारी भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है वे ब्रुनेई एशियन चैंपियनशिप में भाग ले चुकीं हैं।
इस प्रशिक्षण शिविर में अंडर-19 एशियन चैंपियनशिप में भारत की प्रतिनिधित्व करने वाली आरती कुमारी एवं सपना कुमारी भी शामिल थी।
ये दोनों उस भारतीय टीम की सदस्य थी ,जो भारतीय टीम एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।वहां पर बिहार की आरती कुमारी बेस्ट स्कोरर का खिताब से नवाजी गई थी।
प्रशिक्षण शिविर से 6 महिला खिलाड़ी एवं चार पुरुष खिलाड़ी का चयन भारतीय प्रशिक्षण शिविर में किया गया है। जो 9 अक्टूबर 2021 से 9 नवंबर 2021 तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में प्रारंभ होने जा रही है।
महिला खिलाड़ियों के नाम हैं श्वेता शाही, कविता कुमारी, सपना कुमारी, अंतिमा कुमारी, स्वीटी कुमारी, नेहा कुमारी। पुरुष खिलाड़ियों के नाम हैं गौरव कुमार , राहुल कुमार , दीपक कुमार और हर्ष राज। इसकी जानकारी रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव पंकज कुमार ज्योति ने दिया।
इस अवसर पर अनुराग कश्यप, जिला परिवहन पदाधिकारी, राकेश रंजन ,श्रम अधीक्षक , श्रीमती मेघा कश्यप ,वरीय खेल पदाधिकारी , नितेश कुमार जिला गोपनीय पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता -अमृता कुमारी, ज्योति कुमारी, गुप्तेश्वर कुमार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,श्री त्रिलोक कुमार, सचिव बैडमिंटन एसोसिएशन ,मोतिहारी आदि उपस्थित थें ।
- Asia Rugby U20 Sevens Championship राजगीर में रग्बी का धमाका
- राजू वाल्श के निधन पर पीडीसीए के सचिव राजेश कुमार व उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने जताया शोक
- सुब्रतो कप अंडर-17 फुटबॉल : बेगूसराय और पूर्णिया सेमीफाइनल में
- बिहार क्रिकेट ने खोया एक सच्चा सिपाही, राजू वाल्श नहीं रहे
- KhelDhaba 07 August 2025 Epaper हॉकी, रग्बी, फुटबॉल और क्रिकेट – सब कुछ एक क्लिक में!