पटना। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं बिहार रग्बी संघ के संरक्षक श्रवण कुमार ने अपने कार्यालय में इंडिया कैंप के लिए चयनित हुए 10 खिलाड़ियों को पुष्पगुच्छ व शॉल देकर सम्मानित किया। इन दस 10 खिलाड़ियों में 6 महिला और 4 पुरुष हैं
इस अवसर पर श्रवण कुमार ने सभी इंडिया टीम में शामिल होने की शुभकामना देते हुए कहा कि जो भी खिलाडी इंडिया टीम में जगह बनायेगा उन्हें लौटने के बाद विशेष रूप सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के संरक्षक बनने से इस गेम के विकास में और गति आयेगी।
खिलाड़ियों के चयन होने पर रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष सह विधान पार्षद डॉ संजय प्रसाद मयूख, ईस्ट चंपारण जिला के डीएम शीर्षत कपिल अशोक, बिहार प्लेयर्स संघ के अध्यक्ष डॉक्टर मृत्युंजय तिवारी, अभिषेक कुमार (NIS कोच), क्रीड़ा भारती पटना महानगर के मंत्री राणा प्रताप सिंह, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व MLC राजेश्वर राव एवं कुमार सिद्धार्थ ने बधाई दी है।
इंडिया कैंप में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-
महिला वर्ग : स्वीटी कुमारी (पटना), श्वेता शाही (नालंदा), नेहा कुमारी (पटना),कविता कुमारी (खगड़िया), सपना कुमारी (भागलपुर), अंतिमा कुमारी (सीवान)।
पुरुष वर्ग : गौरव कुमार (पटना), राहुल कुमार (मुजफ्फरपुर), हर्ष कुमार (मुजफ्फरपुर), दीपक कुमार (भोजपुर)।