पटना। राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में चल रहे सद्भावना कप अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैचों में आरपीएस रेड और आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। आरपीएस रेड ने वीर कुंवर सिंह एकेडमी को 47 रन और आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) को पांच विकेट से पराजित किया।
ग्रामीण एडुकेशन एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित इस टूर्नामेंट के अंतर्गत बुधवार के खेले गए पहले मैच में आरपीएस रेड ने पहले बैटिंग करते हुए 22 ओवर में छह विकेट पर 152 रन बनाये। सूरज आर्या ने 33, निशांत ने 30, विराट ने 26 और अमित ने 21 रन बनाये।
जवाब में वीर कुंवर सिंह एकेडमी ने 22 ओवर में नौ विकेट पर 105 रन ही बना सके। फलस्वरुप यह मैच आरपीएस रेड ने 47 रन से जीत लिया। विजेता टीम के निशांत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर यतेंद्र कुमार ने दिया।
दूसरे मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के बल्लेबाज 21 ओवर में छह विकेट पर 131 रन ही बना सके। जवाब में बैटिंग करने उतरे आशा बाबा एकेडमी के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करते हुए 16.3 ओवर में पांच विकेट पर 134 रन बना कर अपनी टीम को पांच विकेट से विजयी बना दिया। विजेता टीम के निशांत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समाजसेवी अनिल कुमार ने दिया।
संक्षिप्त स्कोर
आरपीएस रेड : 22 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन, सूरज आर्या 33 रन, निशांत 30 रन, विराट 26 रन, अमित 21 रन, एक्सट्रा 23, विकास 2/18, रंजन 1/33, आशीष 1/39, रन आउट-2
वीर कुंवर सिंह एकेडमी-22 ओवर में 9 विकेट पर 105 रन, आशीष 18 रन, अंकित 10 रन, विशाल 30 रन, एक्सट्रा 17 रन, निशांत 2/20, केशव 2/23, याकुब 2/11, हर्ष 2/16, रन आउट-1
दूसरा मैच
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 21 ओवर में छह विकेट पर 131 रन, शौर्य 23 रन, हर्ष 21 रन, सुधांशु 14 रन, अतिरिक्त 29 रन, निशांत 2/24, आयुष 1/29, अमन 1/18, रजनीश 1/13, राजा 1/35
आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी : 16.3 ओवर में पांच विकेट पर 134 रन, निशांत 34 रन, कनिष्क 31 रन, शुभम 21 रन, अतिरिक्त 26 रन, रतीश 2/12, वैभव 1/15, दर्शन 1/31, शौर्य 1/37