पटना। खेल दिवस के अवसर पर गुरुवार को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले खेल सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर है। कॉम्प्लेक्स को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। कार्यक्रम इंडोर हॉल में होगा।
इस समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार करेंगे। समारोह की अध्यक्षता कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव रवि परमार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक दिनेश सिंह विष्ट मौजूद रहेंगे।
इस समारोह में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा।