भभुआ, 25 मार्च। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में आयोजित बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के शाहाबाद जोन में रोहतास ने औरंगाबाद को 37 रन से हराया।
रोहतास के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहतास ने निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 286 रन बनाया। रोहतास की ओर से तरुण कुमार ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 90 गेंद में 101 रन बनाए। इसके अलावा समर जीत ने अर्धशतक जमाते हुए 61 रन, आर्यन राज ने 40 रन, सिद्धार्थ गौतम ने 22 रन बनाए।
औरंगाबाद की ओर से अंकुश अग्रवाल ने 4 विकेट प्राप्त किया और उनका बखूबी साथ देते हुए प्रभात सिंह ने 3 विकेट और विशाल कुमार ने 2 और रंजीत कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किया।
रोहतास के 286 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी औरंगाबाद की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन ही बना पाई। औरंगाबाद की ओर से हर्ष गिरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 79 रन की पारी खेली वहीं नीतीश सुचित कुमार ने अर्धशतक जड़ते हुए 51 रन, अंकुश अग्रवाल ने 32 रन, रंजीत सिंह ने 26, हर्षराज पुरु ने 20 रन, विशाल कुमार ने 14 और अर्जुन कुमार ने 13 रन बनाए।
रोहतास की ओर अंशु भारद्वाज व प्रथम ने 3-3 विकेट और तरुण सिंह व सिद्धार्थ भारद्वाज ने 1-1 विकेट हासिल किया। तरुण कुमार सिंह को आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी पूर्व रणजी खिलाड़ी विशाल दास ने प्रदान किया।
इस मैच में बीसीए अंपायर के रूप में पटना के आशुतोष कुमार और मधुबनी के अमरेन्द्र पांडेय थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में विशाल कुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में सौरव कुमार थे। बुधवार का मुकाबला भोजपुर डीसीए और औरंगाबाद डीसीए के बीच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
रोहतास : 50 ओवर में 286 रन पर ऑल आउट, समरजीत विनय कुमार 61,सिद्धार्थ गौतम 22, तरुण कुमार सिंह 101,आर्यन राज 40, वरुण कुमार 13,रवि सिंह 14,अतिरिक्त 23, रंजीत कुमार 1/64, अंकुश अग्रवाल 4/64, प्रभात सिंह 3/40, विशाल कुमार 2/40
औरंगाबाद : 50 ओवर में नौ विकेट पर 249 रन, हर्ष राज पुरु 20, हर्ष गिरि 79,अरुण कुमार 13,नीतीश कुमार 51,रंजीत कुमार 26,अंकुश अग्रवाल 32,विशाल कुमार 14, अंशु भारद्वाज 3/38, सिद्धार्थ भारद्वाज 1/44, प्रथम 3/38, तरुण कुमार सिंह 1/52