भभुआ। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में शाहाबाद जोन के अंतर्गत शनिवार को स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में रोहतास डीसीए ने अपने चौथे व अंतिम मैच में बक्सर डीसीए को 7 विकेट से हरा कर इस प्रतियोगिता में पहली जीत दर्ज की।
सुबह बक्सर डीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला गलत साबित हुआ जब पहले बल्लेबाजी करते हुए बक्सर की टीम रोहतास के शानदार गेंदबाजी के सामने 50 ओवर के मैच में 37 ओवरों में ही सभी विकेट खोकर मात्र 129 रन का स्कोर बना पाई। बक्सर डीसीए की ओर से सर्वाधिक रन रवि ने बनाया इन्होंने 32 गेंद में 23 रन,अरूण ने 42 गेंद में 19 रन, अभिषेक ने 38 गेंद में 16 रन और रिषभ ने 34 गेंद में 13 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। बाकी सभी बल्लेबाज रोहतास की कसी गेंदबाजी के समक्ष जूझते रहे और विकेट गंवाते रहे।
रोहतास डीसीए की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज सागर तिवारी ने 43 रन खर्च करके 4 विकेट झटके इसके अलावा सौरव ने 12 रन और अंशु ने 27 रन देकर 2-2 विकेट तथा कुमार सूरी व मनीष 1-1 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए।
बक्सर डीसीए के दिये 129 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहतास डीसीए की टीम ने 22.4 ओवरो में 3 विकेट खोकर 132 रन बनाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया, जिसमें तरूण ने 64 गेंदो का सामना करते हुए नाबाद 54 रनो की शानदार पारी खेली जिसमें 6 चौके व 1 छक्का शामिल रहा वहीं राहुल ने 34 गेंद खेलकर 6 चौको की सहायता से 34 रन बनाए, इसके अलावा मनीष ने 25 गेंदो में 5 चौको के मदद से नाबाद 31 रन का योगदान देते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
बक्सर डीसीए की ओर से अरूण 29 पर, प्रशांत 27 पर और सौरभ ने 25 रन देकर 1-1 ने विकेट हासिल किया। मैच में रोहतास डीसीए के सागर तिवारी को उनके शानदार गेंदबाजी (4 विकेट) के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। जिन्हे कैमूर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष इनोक राय दास के द्वारा पुरस्कार दिया गया।
मैच समाप्त होने के उपरांत कैमूर डीसीए के उपाध्यक्ष इनोक राय दास ने कैमूर जिला क्रिकेट संघ की ओर से प्रतीक स्वरूप मोमेंटो को रोहतास जिला क्रिकेट संघ के टीम मैनेजर सतीश कुमार को और बक्सर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनय सिंह को प्रदान कर सम्मानित किया तथा दोनो जिला का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को प्रतीक स्वरूप मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया,और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया।
कैमूर जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने अंत में शाहाबाद जोन में भाग लेने सभी प्रतिभागी जिला संघ को धन्यवाद दिया और प्रतियोगिता समाप्त होने की औपचारिक घोषणा किया।
मैच में अंपायरिंग बीसीए पैनल के अंपायर जमुई के अमित वर्मा व गोपालगंज के राजेश कुमार यादव ने और स्कोरिंग बीसीए से प्रशिक्षित सौरव कुमार व अनुभव सिंह ने किया इस दौरान बीसीए के ऑब्जर्वर गौरीशंकर पाल मौजूद रहे। मैच के दौरान काफी संख्या में खेलप्रेमी और क्रिकेट पदाधिकारी उपस्थित रहे.जिसमें प्रमुख रूप से कैमूर डीसीए उपाध्यक्ष इनोक राय दास,सचिव अजय कुमार सिंह,कैमूर डीसीए के मैनेजर दिलीप पटेल,कोच विशाल दास,संघ के पुर्व पदाधिकारी संजय प्रेमी,संजय श्रीवास्तव, आकाश कुमार,गोल्डेन अली,टप्पू अली मौजूद रहे।