सासाराम। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु रोहतास जिला क्रिकेट संघ ने अंडर-19 सुनील ज्वाला डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग मैच के आयोजन कराना सुनिश्चित किया है जिसका भव्य उद्घाटन 11 अप्रैल 2022 को एसपी जैन कॉलेज ग्राउंड सासाराम में होने जा रहा है।
अंडर-19 सुनील ज्वाला डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में जो भी खिलाड़ी भाग लेने के लिए इक्ष्वाकु है उनको रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2022 है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलने का पता रोहतास जिला क्रिकेट संघ कार्यालय, अनार कुंज, श्री ज्वाला पथ, गौरक्षणी, सासाराम है।
रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी खिलाड़ियों को मिलाकर 8 टीमें तैयार की जाएंगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा जाएगा और एक दूसरे से लीग मैच खेलना होगा। दोनों ग्रुप से सेमीफाइनल के लिए दो-दो टीमें क्वालीफाई करेंगे।
इस जानकारी आशय की जानकारी संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान ने दी। उन्होंने बताया कि सारे मैचों में खिलाड़ियों के लिए लंच की व्यवस्था रोहतास जिला क्रिकेट संघ की तरफ से रहेगा। संपर्क सूत्र 8757629999 संपर्क करें।






- तेघड़ा में गूंजा मधेपुरा का नाम, सुब्रतो कप अंडर-17 का ताज सिर पर!
- 17 अगस्त से किकऑफ! राज कुमार महासेठ मेमोरियल पटना सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग तैयार
- बीसीए ने पूर्व रणजी क्रिकेटर राजू वाल्श को अर्पित की अपनी श्रद्धांजलि
- ओपन माइंड्स अ बिरला स्कूल के दीपक कुंवर ने योगासन में जीते दो गोल्ड
- Asian Rugby Sevens राजगीर में एशियन रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप का भव्य आगाज़
- Asia Rugby U20 Sevens Championship राजगीर में रग्बी का धमाका
- राजू वाल्श के निधन पर पीडीसीए के सचिव राजेश कुमार व उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने जताया शोक
- सुब्रतो कप अंडर-17 फुटबॉल : बेगूसराय और पूर्णिया सेमीफाइनल में