पटना। राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में शुक्रवार से शुरू रोहन मुखर्जी मेमोरियल लिटिल किड्स अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में यशप्रताप के शानदार नाबाद 106 रन की बदौलत बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को 28 रन से हरा कर अपना खिताबी अभियान शुरू किया।
इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन अनु आनंद फाउंडेशन के तकनीकी निदेशक सौरभ चक्रवर्ती, पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी, डा. आशीष कुमार सिन्हा, देवाशीष मुखर्जी ने गुब्बारा उड़ाकर किया। मौके पर कृष्णा पटेल, क्रिकेट कोच अजीत सिंह, अंपायर यतेन्द्र कुमार, राजेश रंजन, स्कोरर राजा कुमार मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन संतोष तिवारी ने किया।
मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में यश प्रताप ने शानदार पारी में 71 गेंदों का सामना कर 20 चौके लगाया। यश ने बेहतरीन कवर ड्राइव, लांग आन, लांग आफ व कई स्वीप शॉट लगाकर सभी का मनमोह लिया। बसावन पार्क ने 23 ओवर में दो विकेट पर 215 रन बनाये। अभ्युदय ने 11 चौके के सहारे 59 रनों की पारी खेली।
जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने 23 ओवर में पांच विकेट पर 187 रन बनाये। इस तरह से यह मैच बसावन पार्क ने 28 रन से जीत लिया। यश प्रताप को मैन आफ द मैच का पुरस्कार ट्रैक सोशल बेलफेयर सोसायटी के कोषाध्यक्ष संजय कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर-
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी-23 ओवर में दो विकेट पर 215 रन, यश प्रताप नाबाद 106 रन, अभ्युदय 59 रन, प्रखर 13 रन, अतिरिक्त 36 रन, राकेश 1/35, रोहित 1/47.
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी-23 ओवरमें पांच विकेट पर 187 रन, रितीक 53 रन, दीपक 25 रन, राजीव 20 रन, रोहित 21 रन, अतिरिक्त 51 रन, आयुष 2/24, अभ्युदय 2/39, आलोक 1/11.