पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान ने आज क्रिकेट एकेडमी आफ बिहार (सीएबी) को 48 रन से पराजित कर रोहन मुखर्जी मेमोरियल अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट में मंगलवार को क्रिकेट एकेडमी आफ पठान ने पहले बैटिंग करते हुए 24 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बनाये। नीतीश ने सर्वाधिक 44 रन की पारी खेली। श्रीमान अतिरिक्त ने 39 रनों का योगदान किया।
जवाब में बैटिंग करते हुए सीएबी रेड के सभी बल्लेबाज 22.5 ओवर में 103 रन पर आउट हो पवेलियन लौट गये। हर्ष ने 17 एवं आयुष ने 14 रन बनाये। श्रीमान अतिरिक्त ने 33 रन का सहयोग किया। यह मैच सीएपी ने 48 रन से जीत लिया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के नीतीश को क्रिकेट कोच मुकेश व उज्जवल ने दिया।
संक्षिप्त स्कोर-
क्रिकेट एकेडमी आफ पठान-24 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन, नीतीश 44, प्रियेश 26, यश 23, अतिरिक्त 39, गौतम 3/21, आयुष 2/49, मयंक 1/26, रजनीश 1/22, रनआउट-दो।
क्रिकेट एकेडमी आफ बिहार रेड-22.5 ओवर में 103 रन पर आलआउट, हर्ष 17, आयुष 14, अतिरिक्त 33, आयुष 14, अतिरिक्त 33, आयुष 3/8, राजबीर 3/19, नीतीश 1/6, श्रेया 1/24, हर्ष 1/36, रनआउट-एक।