आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भोजपुर जिला सीनियर क्रिकेट लीग सीनियर डिवीजन में शुक्रवार को खेले गए मैच में रित्विज के शतक की मदद से बीसीए ने स्टूडेंट क्लब को 8 रनों से पराजित किया। इस मैच का उद्घाटन किया डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
टॉस जीता बीसीए के कप्तान आकाश ने और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनका निर्णय सही साबित हुआ जब उनके ओपनर बल्लेबाज रित्विज ने शतक लगाते हुए नाबाद 107 रन बनाए। कप्तान आकाश ने 30 रन और आदर्श ने 23 रनों का योगदान किया। इस तरह 35 ओवर इस मैच में बीसीए ने 189 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए।
190 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी स्टूडेंट क्लब कप्तान कुणाल के नाबाद 90 रनों के बाद भी 8 रनों से अपना मैच गंवा बैठी। कप्तान कुणाल ने ताबड़तोड़ नाबाद 90 रन का योगदान किया। कुंदन ने 24 रन बनाए। इस तरह बीसीए ब्लू ने 8 रनों से जीत हासिल की। मनीष ने दो, आदर्श ने एक और रित्विज ने 1 विकेट प्राप्त किए। मैच के अंपायर थे अभिषेक रंजन और प्रवीण कुमार जबकि स्कोरर की भूमिका में रोहित मौजूद थे। कल का मैच तेघड़ा क्रिकेट क्लब और उमेश क्रिकेट क्लब ग्रीन के बीच सुबह 9:00 बजे से महाराजा कॉलेज में खेला जाएगा।