आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू को 25 रनों से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। बिहिया ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अजीत और रुद्र प्रताप ने तीन-तीन विकेट गौरव और सुशील कुमार ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
174 रनों का पीछा करते हुए बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की टीम ने 29 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी। इस प्रकार राइजिंग स्टार ने यह मैच 25 रनों से जीत लिया।
बिहिया क्रिकेट एकेडमी गीन की तरफ से कुंदन कुमार ने 44 रन, गौरव कुमार ने 17 रन, अर्जुन ने 14 रन और अंकित ने 15 रनों का योगदान दिया। राइजिंग स्टार की तरफ से सूरज श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 5 विकेट, शादाब ने दो विकेट, अभिषेक और अमृतेश ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। आज के मैच के अंपायर विशेष और कुंदन थे।
कल उमेश क्रिकेट क्लब और एवेंजर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जायेगा।