आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन में राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने उमेश क्रिकेट क्लब को 8 से पराजित किया।
आज महाराजा कॉलेज के मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उमेश क्रिकेट क्लब रेड की टीम ने 24.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए।
दीपक कुमार ने 18 रन, धीरज और उमेश ने 12-12 रन,अविनाश गौतम ने 12 रन का योगदान किया।
राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से अमृतेश और सूरज ने तीन-तीन विकेट, अमृत और रितेश ने एक-एक विकेट प्राप्त किये।
101 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने गुलफाम के शानदार 51 रनों की बदौलत मैच को 8 विकेट से जीत लिया।
मुकेश कुमार यादव ने अविजित 25 रन, आतिश ने 11 रन का योगदान किया।
उमेश क्रिकेट क्लब की तरफ से धीरज और अविनाश को एक-एक विकेट प्राप्त हुए।
आज के मैच के अंपायर राकेश एवं विशेष थे। स्कोरिंग रत्नेश ने की। कल का मैच न्यू कर्मन टोला क्रिकेट क्लब बनाम हाईटेक क्रिकेट क्लब के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के मैदान पर शुरू होगा। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) दी।