जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में आज राइजिंग क्रिकेट क्लब ने आई०आई ०सी०पी० को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर आईआईसीपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान 157 रन का स्कोर खड़ा किया। आईआईसीपी की तरफ से पंकज शाह ने बेहतरीन अर्धशतक (68) जड़ा। साथ में ब्रजेश राज ने 18 और अमन कुमार ने 16 रन का योगदान दिया।
राइजिंग क्रिकेट क्लब की तरफ से उत्तम कुमार ने 3 विकेट झटके।
158 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग क्रिकेट क्लब ने 27.5 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। राइजिंग क्रिकेट क्लब के तरफ से सुमन राज (88) और ऋषिकेश भट्ट (56) ने बेहतरीन नाबाद अर्धशतक जड़ा और अपने टीम को लीग का पहला जीत दिला दिया। सुमन राज को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव कासिफ रजा काकवी ने मैन ऑफ द मैच दिया।
लीग का अगला मुकाबला धूम क्रिकेट क्लब और एनवाईसीसी के बीच में कल सुबह 9 बजे से जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स,एरोड्रम स्टेडियम में खेला जाएगा।