मोतिहारी, 24 दिसंबर। पूर्वी चंपारण के रक्सौल में चल रहे आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी, रांची ने कटिहार को 1 विकेट से हराया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कटिहार ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 174 रन बनाये। आलोक ने 58, आदित्य राज ने 23 और मुकेश सिंह ने 37 रन बनाये।
जवाब में अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी ने रिषभ राज के शानदार 91 रन की मदद से 19.4 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। मनीष कुमार ने 34 रन बनाये।
इस मैच में 90 रन पर अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी, रांच का नौ विकेट गिर गया था। इसके बाद रिषभ राज ने शानदार पारी खेल कर टीम को जीत दिला दी और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया।


