पटना, 28 जनवरी । रिमझिम कुमारी (BCA Manager u-15 womens cricket team) के सौजन्य से एक प्रदर्शनी महिला क्रिकेट मैच का आयोजन 29 जनवरी को पटना के श्री कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम कछुआरा खेमनी चक में किया जाएगा ।
रिमझिम कुमारी ने खिलाड़ियों को के खराब प्रदर्शन को देखते हुए सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस मैच देने का फैसला किया है जिससे कि खिलाड़ी दूसरे राज्यों में जाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाए। रिमझिम कुमारी ने बताया इस मैच की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा कई आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
मैच गेम चेंजर और क्रिकेट कमांडो के बीच खेला जाएगा।
इस मैच में खिलाड़ियों का आने जाने का जो खर्च होगा वह रिमझिम के कुमारी की ओर से दिया जाएगा।
Team 1 गेम चेंजर
- कोमल कुमारी c wc
- साक्षी सिंह vc
- निशा भारती
- आन्य कुमारी
- पलक सिंह
- सिद्धि कुमारी
- एंड्री कुमारी
- स्लेहा अली हुसैन
- सलोनी कुमारी
- सृष्टि कुमारी
- त्रयोषी चटर्जी
- नंदिनी पंडित
Team 2 क्रिकेट कमांडो
- सना अली c
- याशिता सिंह vc
- रिद्धि कुमारी wc
- निक्की कुमारी. wc
- चैताली संजीत
- प्राची कुमारी
- मुस्कान कुमारी
- ज्योति कुमारी
- अंकिता यादव
- संध्या यादव
- पूजा कुमारी
12. सौम्या सिंह

