सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित 25वीं सीतामढ़ी जिला स्तरीय क्रिकेट लीग में 10 फरवरी यानी सोमवार को खेले गए मैच में रीगा ने राइजिंग स्टार को 184 रन से पराजित किया। इस लीग के प्रायोजक उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज है।
राइजिंग स्टार ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रीगा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट खोकर 311 रनों का लक्ष्य रखा। नुरैन ने 108, मुकेश ने 55 तथा सुजीत ने 50 रनों का योगदान दिया। राइजिंग स्टार की तरफ से रौशन और मुकुल ने 2-2 तथा कृषि, शमीम और आदित्य ने 1-1 विकेट लिया।
राइजिंग स्टार की टीम 23.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी। राइजिंग स्टार की ओर से रवि भूषण ने 51, शमीम ने 33 रनों का योगदान दिया। रीगा की तरफ से राजेश झा ने 3 और विपुल कृष्णा ने 4 विकेट प्राप्त किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रीगा के नुरैन को दिया गया। इस मैच के स्कोरर अंकेश तथा अंपायर अक्षय और राजू राउत मौजूद थे। 11 फरवरी को चौथा क्वार्टर फाइनल मैच गुरुकुल डिग्री बनाम हेलेंस के बीच खेला जाएगा।