पटना। राजधानी से सटे खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में चलने वाली क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के इंटरनल टी-20 मैच के सीनियर वर्ग फाइनल में राइडर्स और एवेंजर्स आमने-आमने होंगे। जबकि जूनियर वर्ग के फाइनल में ब्लास्टर्स और एवेंजर्स की टीमों के बीच भिड़ंत होगी। जूनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला कल खेला जायेगा।
बुधवार को खेले गए सीनियर वर्ग के मैच में सीएपी कमांडर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 109 रन बनाये। राजपाल ने 25 जबकि अभय ने 24 रन बनाये। सौरभ ने 19 रन देकर चार, प्रकाश ने 23 रन देकर 3 और आनंद ने 27 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में सीएपी राइडर्स ने पांच विकेट पर 110 रन बना कर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। निखिल ने 53, अंकेश ने 16 और मृणाल ने नाबाद 10 रन बनाये। जमाल ने 8 रन देकर दो, राजपाल ने 6 रन देकर 1,नमन ने 11 रन देकर 1 विकेट चटकाये।